CrimeNational

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों ने बदला धर्म

Share

यूपी में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कुछ छात्रों के ‘धर्म बदलने’ का मामला सामने आया है।

मामला मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी का है। मेडिकल कॉलेज में अल्पसंख्यक कोटे से MBBS सीट पाने के लिए 17 छात्रों ने फर्जी तरीके से दूसरे धर्म का प्रमाण पत्र पेश किया।

जांच के बाद एमबीबीएस में एडमिशन पाने वाले 8 छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है, जबकि 9 छात्र अपनी सीट छोड़कर भाग गए।

दरअसल, सुभारती मेडिकल कॉलेज एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है और बौद्ध अल्पसंख्यक संस्थान के अंतर्गत आता है। पहले चरण की काउंसलिंग में 22 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के तहत थीं। 17 छात्रों ने बौद्ध धर्म का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एमबीबीएस सीट हासिल की थी. यूपी नीट यूजी 2024 की प्रथम चरण की काउंसलिंग के दौरान यह मामला सामने आया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button