ChhattisgarhPolitics

कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

Share

रायपुर। रायगढ़ के कोड़ातराई में आगामी 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान)के तहत 539 एस.एच.जी.को 80 लाख 45 हजार रूपये की चक्रीय निधि एवं 1189 एस.एच.जी.को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग के तहत 98 लाख 71 हजार रुपये की लागत से 1317 हितग्राहियों को मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं श्रम विभाग की अन्य योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की जाएगी।

शहीद महेन्द्रकर्मा तेन्दुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिलकुंवर राठिया को 4 लाख तथा उर्मिला राठिया को 2 लाख प्रदाय किया जाएगा। कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 3 लाख 79 हजार रुपये की लागत के 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं अनुदान एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सहायक उपकरण योजना के तहत ट्रायसायकिल, टीएलएम एवं ब्लाइन्ड स्टिक सहायक उपकरण तथा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 6 लाख रुपये की महिला कोष ऋण योजना का वितरण करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button