ChhattisgarhCrime

PM मोदी के हरी झंडी दिखाने से पहले दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत पर पथराव

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. पत्थर मारने से ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में दरारें आई है. इस घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले हैं. आरपीएफ पुलिस रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियाें को आज रेलवे कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से दुर्ग व विशाखापट्टनम के लिए चलाई जाएगी ,जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस वंदे भारत ट्रेन को 13 सितंबर को ट्रायल के लिए चलाया गया, जो महासमुंद, बागबाहरा होते विशाखापट्टनम गई और वापस आते समय रात्रि 9 बजे बागबाहरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button