Uncategorized

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क

Share

रायपुर: 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. व्यापम ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटो लगा प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है.

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क: परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को हल करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. हेल्प डेस्क 12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगा.

राजनांदगांव में कुल 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं मोहला में वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दुर्ग में भी जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. हेल्प डेस्क में अधिकारी कर्मचारी को अलग अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अंबिकापुर में भी परीक्षार्थियों की समस्याएं दूर करने और मार्गदर्शन के लिए कन्ट्रोल रुम बनाया गया है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

छत्तीसगढ़ के लॉ स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. बिलासपुर हाईकोर्ट में लीगल असिस्टेंट के 12 बैकलॉग पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. लीगल असिस्टेंट के 12 बैकलॉग पद की भर्ती के लिए पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से 13 सितम्बर 2024 के शाम 5 बजे तक आवेदन मंगवाएं हैं. इस बैकलॉग पद में अनारक्षित के 2, एससी के 3, एसटी के 4 और ओबीसी के 3 पद शामिल हैं. आवेदन फॉर्म से संबंधित जानकारी वेबसाइट हाईकोर्ट डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर चेक किया जा सकता है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button