Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में आई बाढ़

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. इसके चलते खैरागढ़, बस्तर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भी अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डगांव, कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगाँव, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सुरजपुर, सरगुजा के लिये अलर्ट जारी हुआ है.

चार जिलों में औसत से अधिक बारिश
मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार बस्तर संभाग के चार जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में औसत से अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में औसत बारिश दर्ज की गई है।

भारी बारिश से दंतेवाड़ा में जन जीवन अस्त-व्यस्त
लगातार हो रही बारिश से दक्षिण बस्तर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में नगर के बीच डंकनी नदी का पुराना पुल डूब गया। इस पुल के ऊपर करीब 3 फीट पानी बह रहा है। वहीं बैलाडीला व सुकमा को जोड़ने वाली सड़क पर भी पातररास व कुम्हाररास के बीच पुल के ऊपर से पानी बहने से मार्ग बाधित हो गया है।

दंतेवाड़ा-कटेकल्याण मार्ग पर डुमाम नदी का गाटम पुल भी डूबा हुआ है। डंकनी नदी के बैक वाटर से बालपेट व बालूद गांव के निचले इलाकों में पानी भर आया है। जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने से बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ज्यादातर यात्री बसें स्टैंड में ही खड़ी कर दी गई हैं। बारसूर-चित्रकोट मार्ग, सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर बस सेवाएं ठप हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button