जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें से 5 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। पार्टी ने जो सूची जारी की है उसके मुताबिक, कठुआ विधानसभा सीट से डॉ. भरत भूषण को टिकट दिया है। उधमपुर पूर्व से आर.एस. पठानिया को टिकट मिला है। वहीं, बिश्नाह सीट से राजीव भगत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बाहु विधानसभा से वक्रम रंधावा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि मढ़ सीट से सुरिंदर भगत को मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने इस लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की है। जिसमें करनाह, हंदवाड़ा, सोनावरी, बांदीपोरा और गुरेज विधानसभा सीट से मुस्लिम कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा गया है। करनाह से पार्टी ने मो. इदरिस करनाही को टिकट दिया है। हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर चुनावी मैदान में हैं। सोनावारी से पार्टी ने अब्दुल राशिद खान के नाम पर भरोसा जताया है। बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन मैदान में हैं तो उधमपुर पूर्व से फकीर मोहम्मद खान को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है
Related Articles
Check Also
Close