ChhattisgarhCrime

12 लाख के सिगरेट की सिक्रेट चोरी का कांकेर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Share

नरेश भीमगज


कांकेर। शहर के एक एजेंसी से सिगरेट की भारी मात्रा में चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुँचने में कांकेर कोतवाली को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शान्तम नाथ पिता राजेन्द्र कुमार वातयानी उम्र 33 वर्ष निवासी सिविल लाईन माहुरबंदपारा कांकेर ने 19 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 10 बजे के मध्य उनके श्रीराम एजेन्सी माहुरबंदपारा कांकेर में अज्ञात चोर द्वारा दुकान की टीन छत को खोल कर दुकान के अंदर रखे एम आई कम्पनी का फोन एवं सिगरेट का 4 कॉर्टुन लुझ सिगरेट पुड़ा जिसके 12,67,200 रूपये का सिगरेट चोरी होने की रिपोर्ट थाना कांकेर में अपराध कमांक 311/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पता साजी एवं गिरफतारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनु.अधि. श्री मोहसिन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व मे टीम गठित कर रवाना किया गया था। विवेचना दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने से संदेही का फोटो प्राप्त हुआ जिसका मिलान करने पर यादराम पटेल पिता स्व नीलसिग पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम फरौदा तह. पिथौरा थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद का होना पता चला जो कि उक्त व्यक्ति थाना केशकाल जिला कोण्डागांव के अन्य मामले में न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बस्तर में निरूद्ध था जिनका माननीय सीजेएम न्यायालय कांकेर से प्रोडक्शन वारंट पर संदेही को पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ कर मेमोरेंण्डम कथन लेख किया गया मेमोरेण्डम कथन के आधार पर संदेही ने बताया कि उक्त सिगरेट को उड़ीसा के पंकज साहू निवासी भैसाताल खरियार रोड को लगभग 3,80,000 रूपये मे बेचा था शेष माल सिगरेट व चोरी के सामान से बेचे हुऐ पैसे से अपने साले संतराम के नाम से एक नग स्कुटी हिरो डेस्टनी शोल्ड, हॉटल का सामान कुर्सी, टेबल, कॉउंटर, बर्तन, चुल्हा, पंखा, लाईट और अन्य सामान को अपने साले संतराम निराला उर्फ खिलवाडे निवासी परसदा थाना राजिम जिला गरियाबंद के हॉटल अभनपुर जिला रायपुर में छिपा कर रखा था एवं बचे हुए सिगरेट के पुड़ा एवं लूज पैकेट को पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जप्त कर जप्ती कर कब्जा में लिया गया है उक्त जप्त शुदा सामाग्री बर्तन, कुर्सी, टेबल, सिगरेट एवं स्कुटी डिस्टनी का अनुमानित कीमत 3,20,000 रूपये है शेष नगद रकम 60,000 रूपये को निजी कामों से खर्च करना बताया है। पंकज साहू निवासी भैसाताल खरियार रोड उडीसा सकुनत से फरार है आरोपी यादराम पटेल एवं आरोपी संतराम निराला उर्फ खिलवाडे के विरूद्ध प्रर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button