ChhattisgarhMiscellaneous

मैक कॉलेज में ढोल के साथ गणेश जी का स्वागत

Share

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज श्रीगणेशचतुर्थी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मंत्रोचारण से की गई। कार्यक्रम में चेयरमेन राजेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व श्री गणेश भगवान की स्तुति का आह्वान किया जाता है। श्रीगणेश भगवान को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है जो मनुष्य के जीवन के सभी मुश्किलों व बाधाओं को दूर करते है व खुशी प्रदान करते है। भगवान श्री गणेश जी जाते वक्त हर मनुष्यों के दुःख हर जाते है। प्रांगण में श्रीगणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान सहित पूजा अर्चना की गई। मैक में प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओं ने मिलकर भक्ति गीत प्रस्तुत किया व पूरी श्रद्धा के साथ अपने मंगल भविष्य की प्रार्थना की।घर में पधारो गजानन जी……., तुम्ही गणेश बेमिसाल……., अच्युतम केशवम……… तथा ओ पालन हारे……….. आदि भजन प्रस्तुत किये गये।
कॉलेज का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्री गणेश भगवान जी के जयकारे भी लगाए गए। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भजन द्वारा मैक में उपस्थित सभी लोगमंत्रमुग्ध हो गये। भजन कीर्तन के पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव को मैक में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की इंचार्ज सहा. प्राध्यापक अंजली स्वर्णकार एवं कोर्डिनेटर सहा. प्राध्यापक अमोल देवांगन एवं सहा. प्राध्यापक निलिमा निषाद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button