महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थीयों ने नृत्य प्रस्तुतियों और गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया और उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपल्क्ष्य मे मनाया जाता है।
कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में जीवन की सकारात्मक चीज़ों को सहेजते हुए, पुरानी नकारात्मक यादों को भुलाकर, आगे बढ़ने का संदेश दिया।
पूर्व चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी ने भी अपने संदेश में सभी को शुभकामनाएं दीं और प्रगति के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने गुरुकुल शिक्षा नीति की प्रासंगिकता को समय अनुसार परिवर्तित करने और छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग के अनुसार तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया। कॉलेज की ओर से सभी शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया गया।
इस आयोजन में शिक्षकों का रैंप वॉक कराते हुए विशेष टाईटल्स दिये गये तथा छात्रों और शिक्षकों के बीच एक गहरा बंधन स्थापित किया, और सभी के लिए यादगार क्षण बने।