बाबा महाकाल की ‘शाही सवारी’ का नाम बदला, सीएम ने की घोषणा
सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला किया है। उज्जैन में बाबा महाकाल की सावन के महीने में सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी के शाही शब्द को हटा दिया गया है। बता दें कि साधु संतों ने मांग की थी कि शाही शब्द इस्लामी साम्राज्य से जुड़ा है इसलिए इसे बदला जाना चाहिए। अब साधु-संतों की इस मांग को मान लिया गया है। बता दें कि उज्जैन के महाकाल में शाही सवारी सिंधिया राजघराने के समय से निकलती आ रही है।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सावन के सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी का नाम बदल दिया गया है। साधु संतों की मांग के बाद मोहन यादव ने शाही सवारी का नाम बदलकर राजसी सवारी कर दिया है। सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और विधायकों ने नए नाम का समर्थन किया है। इससे पहले शाही सवारी निकालने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे और कहा था बाबा महाकाल की आखिरी राजसी सवारी निकल रही है, यह सवारी नहीं बाबा का सीधा जनता के साथ सरोकार है।