हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ अमेरिका, जाने क्या है पूरा माजरा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान और उसके बाद ढाका में जारी हिंदुओं और अल्पसंख्यको पर हो रहे हमले के खिलाफ भारत को अमेरिका का भी साथ मिल गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मुद्दे पर फोन कॉल पर पीएम मोदी के साथ साझा चिंताएं व्यक्त की हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पिछले हफ्ते फोन कॉल पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा और वहां लोकतांत्रिक संस्थानों के भविष्य के बारे में अपनी चिंता व्यक्त किया था।
दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पीएम मोदी के साथ हैं। उन्होंने 26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई फोन पर बात में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी साझा चिंताएं व्यक्त की थी।