ChhattisgarhSports

गुरूकुल ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मारी बाजी

Share

*दीपक ठाकुर की रिपोर्ट*


कवर्धा। नगर की प्रतिष्ठित एवं प्राचीनतम संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच गुरुकुल पब्लिक स्कूल और एकेडमिक हाईट बेमेतरा के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता के अतिथि के रूप में आशीष ठाकुर, राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता टूर्नामेंट के प्रतिनिधि, दीपेश जैन, प्रबंधक डी. सी.बी. बैंक, अवनीश दास जी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, मनीष भट्ट सीनियर स्टाफ बैंक ऑफ बड़ौदा कवर्धा एवं संस्था के पदाधिकारी गण व शाला के प्रभारी प्राचार्य एवं प्रशासक मंचासीन थे। समस्त सम्माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प व मालार्पित कर पूजन-वंदन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समस्त सम्माननीय अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला करते हुवे प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। सभी दर्शको ने जोरदार तालियों से सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। गुरूकुल पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने अथक परिश्रम करते हुवे एकेडमिक हाईटस बेमेतरा को 1-0 से पराजित कर विजय हासिल की। इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्ट्राइकर जॉन रोजरनाथ एकेडमीक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा, बेस्ट डिफेन्डर मयंक सय्याम गुरूकुल पब्लिक स्कूल एवं बेस्ट गोल कीपर निखील लिखारे गुरूकुल पब्लिक स्कूल को पुरस्कार दिया गया। विजयी टीम को समस्त सम्माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। समस्त अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के पदाधिकारीगण, शाला के प्रभारी प्राचार्य ने सभी खिलाडियों व क्रीड़ाध्यापकों को हार्दिक बधाइयों व शुभकामनाएँ दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button