जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रहे हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। मंगलवार को राहुल गांधी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करने वाले हैं। सबसे पहले राहुल ने रामबन में रैली को संबोधित किया है।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामबन में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि आपको चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों। लेकिन बीजेपी यह नहीं चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पहले चुनाव हों और फिर राज्य के दर्जे के बारे में बात करें। राहुल ने कहा कि भाजपा चाहे या न चाहे, INDIA गठबंधन उन पर दबाव डालेगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा।