International

बांग्लादेश में हिंदु शिक्षकों से जबरन लिया जा रहा इस्तीफा

Share

ढाका : बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर लगातार हिंसा खबरें सामने आ रही है। वहीं एक ताजा मामला देश में हिंदू शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनसे जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पड़ोसी देश में अब तक कम से कम 50 हिंदू शिक्षकों को अपनी नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 अगस्त को छात्रों और बाहरी लोगों की भीड़ ने बरिशाल के बेकरगंज सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रानी हलदर से इस्तीफा देने की मांग की। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले 18 अगस्त को अजीमपुर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल और कॉलेज की करीब 50 छात्राओं ने प्रिंसिपल गीतांजलि बरुआ को घेर लिया और उनके सहायक प्रधानाध्यापक गौतम चंद्रपॉल और शारीरिक शिक्षा शिक्षक शहनाजा अख्तर से इस्तीफा मांगा। बरुआ ने डेली स्टार को बताया, “18 अगस्त से पहले उन्होंने कभी मेरा इस्तीफा नहीं मांगा। उस सुबह उन्होंने मेरे कार्यालय में धावा बोला और मुझे अपमानित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button