Chhattisgarh

प्रभारी मंत्री के बैठक के पहले अधिकारियों में खलबली, जलजीवन मिशन में चल रहा था मनमानी कलेक्टर ने की कार्रवाई

Share

कवर्धा। ये कवर्धा है और यहां अधिकारियों की मनमानी हो या ठेकेदारों की, यहां सब चलता है, लेकिन कोई मंत्री का बैठक या समीक्षा हो, अफसर के कान खड़े हो जाते है।
जी हां जैसे ही अधिकारियों को जानकारी हुआ कि आज जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन का समीक्षा बैठक है वैसे ही जिले के कलेक्टर ने बैठक बुलाया और जल जीवन मिशन में काम कर रहे कुछ ठेकेदारो पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन और पेयजल व्यवस्था के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में शासन की प्राथमिकता में शामिल हर घर पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाली जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता दिलीप राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर महोबे ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करें और फील्ड विजिट कर यह सुनिश्चित करें कि सभी परियोजनाएँ समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी हों। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य की जानकारी लेते हुए धीमी कार्य करने वाले 9 ठेकेदारों को नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।

वही कार्य प्रारंभ नही करने वाले एक ठेकेदार को दिए गए नोटिस का निर्धारित समय में जवाब नही मिलने पर ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। जबकि कल ही दोपहर प्रभारी मंत्री का बैठक होना था और उससे पहले कलेक्टर ने बैठक लेकर कार्रवाई करने निर्देश दिए है, जब जिले में जल जीवन मिशन में बड़ी लापरवाही हो रही थी तो जिले के कलेक्टर पहले भी बैठक लेकर कार्रवाई कर सकते थे लेकिन प्रभारी मंत्री के बैठक के पहले ही क्यो बैठक कर कार्रवाई करने निर्देश दिए है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button