महाठग सुकेश चंद्रशेखर को मिली जमानत
देश के चर्चित ठग सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत से एक मामले में जमानत मिल गई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 पत्ती चुनाव चिन्ह मामले में सुकेश चंद्रशेखर को जमानत दे दी है. हालांकि इसके बावजूद सुकेश अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा. ईडी के पीएमएलए और दिल्ली पुलिस के मकोका जैसे लंबित मामलों के कारण वह जेल में ही रहेगा.
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह से जुड़े रिश्वत मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर को जमानत दे दी है. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर सुकेश को राहत दी. चंद्रशेखर पर बिचौलिए की भूमिका निभाने और एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरन को रिश्वत देने का आरोप है.
2017 में चंद्रशेखर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था
200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरन के अलावा वीके शशिकला की अगुआई वाले पार्टी गुट के लिए ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न हासिल करने का आरोप है. सुकेश पर चुनाव चिह्न हासिल करने के इरादे से चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है.