Chhattisgarh

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड

Share

बालोद. छात्राओं से छेड़छाड़ और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले चिटौद स्कूल के प्रधानपाठक कांशीराम साहू को सस्पेंड कर दिया गया है. यह मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिटौद विकासखंड गुरुर, जिला बालोद का है.

मामले की जांच के बाद संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग ने प्रधानपाठक कांशीराम साहू को सस्पेंड कर दिया है.निलंबन अवधि में उनका कार्य स्थल विकासखंड शिक्षाअधिकारी छुईखदान नियत किया गया है. इस अवधी में प्रधानपाठक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यामिक शाला चिटौद में पदस्थ प्रधान पाठक कांशीराम साहू के विरुद्ध स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्राओं से छेड़छाड़ करने, अशोभनीय व्यवहार करने, अपशब्द कहने का आरोप था…

जिसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी, वहीं अब जांच आधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में उक्त शिकायत प्रथम दृष्टिया सही पाई गई है, जिसके बाद प्रधान पाठक के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, इस बाबत संभागीय आयुक्त शिक्षा सम्भाग दुर्ग ने आदेश जारी कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button