पटवारी के पद पर नौकरी लगाने पांच लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : पटवारी पद में नौकरी लगाने के नाम से ठगी कर लाखो रुपया वसूली करने वाले आरोपी जुगल किशोर साहू उम्र 46 वर्ष को चांपा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिला रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा चांपा थाना चांपा द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का शशांक मसीह रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान आरोपी जुगल किशोर साहू से मुलाकात व बातचीत के दौरान प्रार्थी के लड़के शशांक को बोला कि मंत्रालय में मेरी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना, अभी पटवारी का वैकेंसी निकला है, नौकरी लगवा दूंगा, इसके लिए 500000/ लगेगा, जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा, वह ढाई लाख रुपए कम होने के बाद देना होगा.
प्रार्थी द्वारा आरोपी जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिया किंतु पटवारी में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा ₹500000 मांगे तो जुगल किशोर घूमाने लगा तथा रुपया देने में आनाकानी कर रहा था की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 354/24 धारा 420 भादवी कायम कर विवेचना मे लिया गया।