National

14 नए रेलवे स्टेशन, 1300 गांवों में कनेक्टिविटी

Share

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग के बढावा देने के लिए कई बड़े निर्णय लिये हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार (28 अगस्त 2024) को बताया कि कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार सरकार 10 राज्यों में इस प्रोजेक्ट के लिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे अप्रत्यक्ष रूप से 30 लाख नए रोजगार भी सृजित होंगे. केंद्रीय मंत्री के अनुसार इसमें 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके तहत 14 नये रेलवे स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button