ChhattisgarhCrime

भिलाई इस्पात में लगी जबरदस्त आग, ब्लास्ट फर्नेस में कंट्रोल रूम तक पहुंची आग

Share

Accident in Bhilai Steel PlantBhilai : छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 6 में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही संयंत्र की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। फिलहाल प्‍लांट में किसी की भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं मिली है।

इस घटना से संयंत्र के भीतर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।आग की लपटें इतनी तेज हैं कि देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग सबसे पहले ब्लास्ट फर्नेस के बगल से स्थित हाईटेंशन रूम में भड़की थी। आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई है।

बीएसपी की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन वो समय पर आग को नहीं बुझा पाईं। इससे आग ने फोरमैन कंट्रोल रूम को अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शाप क्रमांक 2 के कास्टर क्रमांक 6 के वाटर और एयर टनल एरिया में आग लग गई थी। इस हादसे में चार ठेका मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button