National

बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर हादसे में बड़ी कार्रवाई, थानाध्‍यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Share

बिहार : जहानाबाद जिला प्रशासन ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भगदड़ के सिलसिले में बराबर थाना के प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि घटना की जांच के लिए गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में 48 अन्य पुलिसकर्मियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में 12 अगस्त को मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें बराबर थानाध्यक्ष, तीन दारोगा, एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक और छह सिपाही शामिल हैं। वहीं 48 कर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button