उदयपुर में बवाल! सांप्रदायिक तनाव के बाद सभी स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी पांबदी
राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया. दुकानें बंद करवा दिए. मॉल पर भी पथराव हुआ. हालात बेकाबू होता देख प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई. 15 थानों की पुलिस शहर में उतारी गई. कलेक्टर ने धारा 163 लगाया. जिसका नतीजा हुआ कि अब उदयपुर में हालात कंट्रोल में दिख रहा है.
धारा 163 के तहत उदयपुर में प्रशासन ने लगाई ये पाबंदियां
5 या उससे अधिक कही जमा नहीं हो सकेंगे.
हथियार लेकर नहीं घूम सकेंगे. सिख समाज के लोगों को कृपाण रखने की छूट होगी.
बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले नारे लगाने, भाषण देने और पोस्टर-बैनर लगाने पर रोक रहेगा.
रेडिया, टेप रिकॉर्डर, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मैसेज करने वालों पर कार्रवाई होगी.
रात 8 बजे के बाद नहीं आई कोई अप्रिय खबर
शुक्रवार रात 8 बजे के बाद उदयपुर के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आई है. दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन की भारी तैनाती कर दी गई है. घटना के बाद कलेक्ट्रेट में प्रशासन, सांसद, विधायक सहित प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. सीएम ने तुरंत गृहराज्यमंत्री को तलब किया. घटना पर गृहराज्यमंत्री ने बताया कि सीएम शर्मा मामले पर अपनी नजर बनाए है.