National

रामलला के घर में चोरी, अयोध्या में लगीं लाखों की लाइटें गायब

Share

अयोध्या में कोई शातिर चोर या चोरों का गिरोह घुस आया है.. जो रामलला के मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते की लाइटें चुरा रहा है. चोर ने छोटी-मोटी चोरी नहीं की है. लाइटों की 50 लाख से अधिक की चोरी का मामला सामने आया है. राम मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ से 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चंपत कर ली.

चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं.

पुलिस ने दर्ज किया केस
फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने बताया कि रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं. उन्होंने लाइटों की चोरी की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में की है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button