National

सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भगदड़ मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा ये शख्स, साजिशकर्ता की तलाश जारी

Share

Jehanabad district of Bihar : बीते दिन बिहार के जहानाबाद जिले के एक मंदिर में भगदड़ के कारण छह महिला समेत सात लोगों की मौत जबकि 16 अन्य घायल है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से करने में जुटी है। इस मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस ने मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर जहानाबाद की जिलाधिकारी (DM) अलंकृता पांडे ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मखदुमपुर प्रखंड के बरावर पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के पास फूल विक्रेताओं और कुछ कांवड़ियों के बीच झड़प के बाद भगदड़ मची। उन्होंने कहा कि यह घटना में पहली गिरफ्तारी है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि घटना में कथित भूमिका को लेकर पुलिस दो-तीन अन्य फूल बेचने वालों की भी तलाश कर रही है। वे फरार हैं। बराबर पहाड़ी पर स्थित उक्त मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र को अब विक्रेता मुक्त क्षेत्र बना दिया गया है।” उन्होंने कहा कि वीडियो का विश्लेषण करने और पीड़ितों और घटना के समय वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज करने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button