ChhattisgarhPolitics

Amit Shah’s visit: गृहमंत्री शाह 1 सितंबर को पहुंचेंगे रायपुर, 2 को लेंगे बैठक

Share

Amit Shah’s visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। 2 सितंबर को यहां वे पार्टी मुख्‍यालय के प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी इस बैठक में शामिल होगें।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह 1 सितंबर की देर शाम रायपुर पहुंचेगें। रात में ही संगठन के नेताओं के साथ चर्चा करेगें और दूसरे दिन 2 सितंबर को प्रदेशस्‍तरीय बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नीतीन नबीन, प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण सवा सहित प्रदेश के सभी नेता मौजूद रहेगें। बताया जा रहा है कि शाह की यह बैठक प्रत्‍याशी चयन को लेकर है। शाह की इस बैठक में करीब 20 से अधिक सीटों पर प्रत्‍याशियों का नाम फाइनल करने की संभावना जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह प्रदेश के नेताओं से पूर्व घोषित 21 प्रत्‍याशियों का फीडबैक भी लेगें। इसमें नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और आम वोटरों की प्रतिक्रिया शामिल है। इस बैठक के बाद भाजपा प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची आ सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button