Crime

बेटे की चाह ने बना दिया बच्चा चोर, महिला गिरफ्तार

Share

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से महिला के 6 महीने के बच्चे के चोरी होने के मामले में GRP पुलिस ने चोरी किए गए बच्चे को बरामद कर लिया है. टीम ने बच्चे को बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र से बरामद किया है. बच्चा कोठी थाना क्षेत्र निवासी महिला के पास था. CO GRP विकास पांडेय के नेतृत्व में टीम ने महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया है. लखनऊ चारबाग स्टेशन से आरोपी महिला बच्चा चोरी कर फरार हो गई थी. CCTV में महिला बच्चे को ले जाती हुई कैद की गई थी. CCTV और सर्विलांस की मदद से GRP पुलिस ने बच्चे को बरामद करने में सफलता पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता अनूप जायसवाल महिगांव इटौंजा के रहने वाले हैं. जो कि पत्नी कंचन और अपने 6 महीने के बेटे शनि के साथ उन्नाव से 11 अगस्त को लखनऊ आए थे. शाम 5.30 बजे वह उन्नाव जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. अनूप यहां पत्नी और बच्चे को बैठाकर किसी परिचित से मिलने चले गए. बच्चा मां के साथ खेल रहा था. तभी आरोपी महिला उसके पास पहुंची. उसने बच्चे को गोद में ले लिया.

GRP के मुताबिक आरोपी महिला नीता पत्नी बबलू काढा बिहार के जिला की रहने वाली है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं. उसने बेटे की चाहत में लड़के की चोरी की थी. पूछताछ में सामने आया कि अनूप जब बच्चा लेकर लखनऊ चला आया था, तो उसकी सास ने कहा कि बच्चा हमें देकर चले जाओ. इसी वजह से पति-पत्नी बच्चे को लेकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ही रुक गए थे. लेकिन अनूप के पास में टिकट खरीदने के लिए रुपए नहीं थे। इसलिए पत्नी और बच्चे को स्टेशन पर छोड़ने के बाद वह रुपये की व्यवस्था करने अपने दोस्त के पास चला गया था. इस बीच बच्चा चोरी हो गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button