Crime

आंख और नाक से निकल रहा था खून, अर्धनग्न हालत में जूनियर डॉक्टर का मिला शव

Share

कोलकाता के एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी काफी क्षत-विक्षत हालत में मिलने से कोलकाता हेल्थ डिपार्टमेंट में हलचल मच गई थी. हालांकि, अब इससे जुड़ी बहुत बड़ी और अहम खबर आई है. मृतका की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जो काफी हैरान करने वाली है. रिपोर्ट में पोस्ट ग्रेजुएट की स्टूडेंट से यौन उत्पीड़न के बाद हत्या किए जाने का संकेत मिला है।

पुलिस के एक अफसर ने बताया कि रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना से भी इनकार किया गया है. इस मामले को लेकर अब ताला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लि गया है. पुलिस अफसर ने कहा, “यह यकीनी तौर से सुसाइड का मामला नहीं है ट्रेनी डॉक्टर की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या की गई थी।

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुताबिक, ” ट्रेनी डॉक्टर के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के बाकी हिस्सों में चोट के निशान थे और उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे. उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ, उंगली और… होंठों पर भी चोट के निशान थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button