Crime

स्टेशन पर नशीली सिरप के साथ एक युवक पकड़ाया

Share

रायपुर : प्रदेश के दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास नशीली सीरप का जखीरा ले जाते हुए एक युवक आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा है। आरपीएफ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जीआरपी चौकी के सुपुर्द किया। आरपीएफ के थाना प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे यार्ड के पास एक संदिग्ध युवक बैठा हुआ था। उसके पास दो बैग रखे हुए थे। वह उन दोनों बैग को किसी तरह स्टेशन के बाहर निकालने की फिराक में था। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने उससे पूछताछ करते हुए उसके दोनों बैग को चेक किया।

उस युवक के बैग में कोडीन फास्फेट सिरप, ब्लूरेक्स टी सिरप मिला। आरोपी के पास से कुल 508 नग सिरप पुलिस को मिला, जिसकी कीमत लगभग 91,440 रुपए आंकी गई है। आरपीएफ ने औषधि निरीक्षक से चेक कराने के बाद आरोपी प्रेम प्रकाश नेताम 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 मिलपारा पाटन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जीआरपी के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा, सनातन सेनापति, एस बी द्विवेदी, एस आर मीणा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button