Chhattisgarh

ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में बवाल, रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीटा

Share

रायपुर : प्रदेश की राजधानी के छत्तीसगढ़ कॉलेज में मंगलवार को ABVP और NSU कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। जहाँ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां देते हुए जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे।

सारा यह सारा विवाद पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ है, वही वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों को भी पीट दिया, हलाकि पुलिस कर्मियों किसी तरह मामले को शांत कराया, वही इस विवाद का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है की अभी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, इस दौरान छात्र संगठनों ने कार्यकर्ता बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कॉलेज परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। नए छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दोनों संगठन की ओर से तैयारी की गई है। वही पोस्टर को लेकर ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में पहले तो बहस होती रही, और ये बहस कब मारपीट में बदल गयी पता ही नहीं चला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button