बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा
ढाका। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि वह सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं। इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है। सड़कों से पुलिस को हटा दिया गया है। सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सेना हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक हो रही है।
बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसा में तब्दील हो चुका है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सड़कों पर उत्पात मचा रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया। अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है।