दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाने इकठ्ठे हुए थे बच्चे
Wall Collapsed : सागर जिले के शाहपुर में मंदिर परिसर से लगी कच्ची दीवार अचानक से ढह गई. मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई. 8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, यहां मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं.
रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ. मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए आठ से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सुबह के समय जब शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई. जानकारी के मुताबिक, यहां मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है.
सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं. रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ. मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए आठ से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सुबह के समय जब शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई.