उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए भारतीय तीरंदाज, मेडल की आस अधूरी
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय तीरंदाजों से मेडल की आस थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। आज दीपिका कुमारी और भजन कौर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों तीरंदाज मेडल राउंड तक भी नहीं पहुंच सकीं। भजन कौर वूमेन्स इंडिविजुअल इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई तीरंदाज डियांडा चोइरूनिसा से हार गईं। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था। ऐसे में भजन कौर और डियांडा चोइरूनिसा के बीच शूटऑफ हुआ। शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर कि वहीं भजन 8 का स्कोर ही बना सकीं।
दूसरी ओर दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में कोरिया की नाम सु-ह्योन ने 6-4 से हरा दिया। दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराकर मेडल की उम्मीद जगाई थीं, लेकिन अंतिम-8 मैच में वो कोरिया के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सकीं। दीपिका की हार के साथ ही तीरंदाजी इवेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इससे पहले मेन्स इंडिविजुअल, मेन्स टीम, वूमेन्स टीम और मिक्स्ड टीम में भारतीय चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी थीं।