Chhattisgarh

रायपुर महापौर के करीबी पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और लूट का आरोप

Share

रायपुर। मंदिर हसौद थाना इलाके में रायपुर नगर निगम के महापौर के करीबी माने जाने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर पर लाभांडी स्थित वुड आइलैंड रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मारपीट और लूट का आरोप लगा है।

मामलें में मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया है कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराया है, वही दूसरे पक्ष से मामलें की जानकारी ली जा रही है। आपको बता दें कि राहुल ठाकुर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और रायपुर महापौर के सबसे करीबी कार्यकर्ताओं में से एक है।

सूत्रों के अनुसार रेस्टोरेंट में राहुल ठाकुर ने स्टाफ के साथ राहुल ने पहले किसी बात पर गाली-गलौज की फिर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।सूत्रों का ये भी कहना है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए राहुल ठाकुर ने रेस्टोरेंट का कैमरा भी तोड़ दिया और तोड़फोड़ के बाद काउंटर से पैसा, CCTV का CDR भी ले गए। जिसके बाद कैश काउंटर पर रखे लाखों रुपए भी राहुल और उसके साथियों ने लेकर चले गए। बताया जाता है कि राहुल ठाकुर ने रविवार की रात बवाल किया जिसके बाद अगले दिन सुबह अपने साथ एक दर्जन से ज्यादा लड़कों को रेस्टोरेंट में लेजाकर होटल के फर्नीचर और किचन के सामान में बुरी तरह की तोड़ फोड़ करने के बाद जमकर हंगामा मचाया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button