बड़ा ट्रेन हादसा : मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी, 3 बोगी डिरेल; कई घायल
झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई है. इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतरी हैं. इसके चलते ट्रेन में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं. रेलवे और स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस हादसे में किसी मौत की पुष्टि नहीं की है. यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ है.हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर सीएसएमटी मुंबई जा रही थी.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिकराजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे. इतने में पीछे से आई हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक पर आई और डिरेल होकर इसके वैगन्स भी पहले से डिरेल मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गए. यह पूरी ट्रेन मालगाड़ी से रगड़ते हुए आगे निकल गई. इसके चलते ट्रेन के सभी डिब्बे लुढ़क गए हैं.