CrimeInternational

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लान क्रैश, 13 के शव बरामद

Share

काठमांडू स्थिति त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो प्लेन क्रैश हुआ है, उसका इतिहास ही हादसों से भरा है। इसे कनाडा की कंपनी की बॉम्बार्डियर बनाती है। यह CRJ200 मॉडल प्लेन है। नेपाल की निजी एयरलाइंस कंपनी सौर्य (Saurya Airlines) के पास ऐसे तीन प्लेन्स हैं। जिन हादसों की बात कर रहे हैं, वो इस प्लेन के मॉडल से संबंधित है। न कि सौर्य एयरलाइंस की।

सौर्य एयरलाइंस ने बताया है कि यह विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 9N-AME और सीरियल नंबर 7772 था। यह विमान साल 2003 में बना था। मरम्मत के लिए जा रहा था। हादसे से पहले विमान में जितने भी 19 लोग बैठे थे, वो सभी सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button