Uncategorized
सुप्रीम कोर्ट का फैसला नीट-यूजी रद्द नहीं होगी
सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग खारिज कर दिया है । उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि नीट-यूजी रद्द नहीं होगी। कोर्ट ने यह भी माना कि झारखंड के हजारीबाग और बिहार के पटना में पेपर लीक हुआ, लेकिन इसका पूरे रिजल्ट पर असर नहीं है। कोर्ट का कहना था कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक होने से 155 छात्रों को फायदा मिला है।
हालांकि, कोर्ट के फैसले के बाद इस पूरे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। बता दें कि सप्रीम कोर्ट में कैसे एक सीबीआई अफसर ने पटना हजारीबाग में NEET पेपर के बंदरबांट की पूरी कहानी बताई और जांच एजेंसी ने दावा किया कि ये गड़बड़ी सिर्फ स्थानीय स्तर तक ही सीमित रही।