44 लाख की साइबर ठगी मामले में एक्शन, रायपुर पुलिस ने 13 लाख की रकम होल्ड करवाई
रायपुर। राजधानी रायपुर की साइबर रेंज पुलिस ने 44 लाख के साइबर ठगी मामले में एक्शन लिया है। पुलिस ने पीड़ित के 13 लाख रुपए रकम को होल्ड करवाया है। इसके अलावा ठगी की वारदात में जिस फर्जी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। उस सिम के सप्लायर युवक को भी पुलिस ने पकड़ा है।
इस मामले में रायपुर IG अमरेश मिश्रा के निर्देश के बाद रेंज साइबर थाना ने एक्शन लेते हुए अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर हुए करीब 13 लाख रुपए को होल्ड करा दिया। पुलिस ने जिस नंबर से ठगी की गई। उसकी जानकारी निकाल कर ट्रेस किया गया। मोबाइल नंबर दुर्ग के एक व्यक्ति के नाम से था। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला ये सिम उसने नही खरीदा है।
इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जिस कंपनी से सिम खरीदा गया था। उसके एजेंट विक्की देवांगन ने सिम बेचते समय व्यक्ति से दो बार फिंगरप्रिंट स्कैन करवा लिया था। फिर फर्जी तरीके से सिम बनाकर उसे आरोपियों को अधिक दामों में बेच दिया। बाद में ठग में इसी बात का फायदा उठाकर 44 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी विक्की देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है।