Chhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share

Baloda Bazar Violence : बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ भीम रेजीमेंट के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी समेत 5 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बलौदाबाजार में अब तक तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दरअसल, 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। प्रदर्शन में शामिल आरोपियों की पहचान वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज समेत अन्य तकनीकी से की जा रही है। इस बीच 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें भीम रेजीमेंट के संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी के अलावा हेमंत बंजारे भी शामिल है। एक दिन पहले ही पुलिस ने सरकारी शिक्षक और हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया था। बता दें कि मोहन बंजारे ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन के साथ ही भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया था। साथ ही कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button