BusinessNational

IMF ने 2024 के लिए भारत के विकास दर अनुमान बढ़ाकर 7 फीसदी किया

Share

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, 2024 के लिए भारत के विकास दर को पहले के 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले आईएमएफ ने 2024 के लिए 6.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया था, जिसे संशोधित कर 6.8 प्रतिशत और अब बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। इसी के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में बना हुआ है। वहीं वर्ष 2025 के लिए आईएमएफ ने बताया कि भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसने अपने विकास अनुमानों के पीछे घरेलू मांग में मजबूती और मजबूती तथा कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी को जिम्मेदार ठहराया है।

आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “भारत और चीन में वृद्धि 2024 में वैश्विक वृद्धि का लगभग आधा हिस्सा होने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ के मुताबिक “भारत में वृद्धि के पूर्वानुमान को भी इस वर्ष संशोधित कर 7.0 प्रतिशत कर दिया गया है, इसके लिए निजी खपत, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संभावनाओं को प्रमुख वजह बताई है। भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश की जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रही।

भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 2024-25 के लिए विकास दर बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी नवीनतम मौद्रिक नीति बैठक में, 2024-25 के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी पूर्वानुमान को पहले के 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। विश्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी विकास पूर्वानुमान को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया, जो जनवरी में किए गए 6.4 प्रतिशत के अपने पहले के अनुमान से अधिक है। विश्व बैंक ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा, हालांकि इसके विस्तार की गति धीमी होने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टेनली ने 2024 में भारत में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2024 के लिए भारत के आर्थिक विकास अनुमानों को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है, जो मुख्य रूप से मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीले निजी उपभोग से प्रेरित है। मूडीज रेटिंग्स को भी उम्मीद है कि भारत 2024-25 में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। जबकि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) का अनुमान है कि अगले दो वर्षों में भारत 6.6 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। वहीं एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास पूर्वानुमान को 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button