Chhattisgarh

मसीहा बनी पुलिस ! लेबर पैन से तड़प रही महिला को कांवड़ में उठा कर 3 किमी चला जवान

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानवता की मिसाल पेश करती हुई एक तस्वीर सामने आई है. यहां दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस के एक जवान ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की है. हालांकि इस बीच महिला की डिलीवरी हो गई थी. इस मानवीय पहल से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

लोगों की मदद के लिए रायगढ़ पुलिस हमेशा आगे रहती है. थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ जंगल के बीच ग्राम पारेमेर घुटरूपारा बसा है.

बरसात के दिनों में गांव के एक ओर चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल है, ऐसे में घुटरूपारा में एक गर्भवती महिला का दर्द उठना परिवार के लिए मुसीबत बन गया. परिवार ने गर्भवती सुष्मिता को अस्पताल तक पहुंचाने डायल 112 को मदद के लिए कॉल किया.

गर्भवती महिला का घर नाला, पहाड़ी के पार स्थित होने और गाड़ियों की आवाजाही के लिए रास्ता नहीं होने के कारण आरक्षक प्रबल किशोर और वाहन चालक छोटू दास पैदल ही महिला के घर पहुंचे.

गर्भवती महिला को कांवड़ में लेकर जवान करीब 03 किमी पहाड़ी, नाला को पार कर Dial 112 के वाहन तक पहुंचा और वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था, रास्ते में गर्भवती को अत्यधिक पीड़ा होने से जवान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन पेड़ की आड़ में खड़ा कराया. जहां मितानिन और महिला के परिजन ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया . इसके बाद 112 वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल जमरगा में दाखिल किया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button