Chhattisgarh

नगर पालिका परिषद जामुल के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Share

भिलाई : नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर के द्वारा नगर पालिक के हितों के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा निर्वाचित पार्षदों व नागरिकों से दुर्व्यवहार किया जाता है अध्यक्ष द्वारा निर्माण कार्य मे में भी गंभीर अनियमितता किया जा रहा अध्यक्ष द्वारा परिषद का बैठक भी विगत 10 महीनों से नही बुलाया गया है इस लिए जन समस्या एवं प्रसासनिक कार्य भी सुचारू रूप से संचालित नही होंपा रही है व परिषद के अध्यक्ष के सहमति से अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा परिषद के शाशकीय फाइलों का अवलोकन किया जाता है .

एवं वार्ड नं 3 संतोषी चौक में अधोसंरचना मद से 17 लाख के कार्य भगवान श्री राम चन्द्र जी का मूर्ति स्थापित कर पूर्ण रूप से भ्रटाचारी कर पैसा गबन किया गया है जो कि भ्रटाचारी उजागर करती है।

उपरोक्त कारणों से अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर का अध्यक्ष पद पर रहना परिषद के हित में न्यायोचित नही है।

अतः अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना देती है।

जिसमे विपक्ष के 8 पार्षद सरोजनी चंद्राकर, संजय देशलहरे ,अश्वनी साहू, निशा चंनेवार, सुनीता चंनेवार, रामप्यारी वर्मा, दुर्गा वैष्णव, तिलेश्वर देवांगन ने अपना सील मुहर व हस्ताक्षर कर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button