National

AAP ने सहयोग नहीं किया, दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस का आरोप

Share

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी हार की वजह आम आदमी पार्टी (AAP) को ठहराया है। हार की वजह के लिए गठित कमिटी ने दिल्ली कांग्रेस के लगभग 90 नेताओं की राय लेने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

सूत्रों के अनुसार कमिटी ने रिपोर्ट में कांग्रेस की हार की वजह AAP का सहयोग नहीं मिलना बताया है। कांग्रेस के उम्मीदवार रहे उदित राज ने तो अपनी हार की वजह AAP से सहयोग नहीं मिलने के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का विरोध भी बताया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों द्वारा गठित गठबंधन का हिस्सा रहे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बावजूद दोनों पार्टियां एक भी सीट नहीं जीत सकीं। सात सीटों में से तीन पर चुनाव लड़ी कांग्रेस ने हार की वजह का पता लगाने के लिए दो मेंबर की एक कमिटी बनाई थी, जिसमें राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल और पूर्व सांसद पी एल पुनिया थे। इन दोनों नेताओं ने दिल्ली के सभी प्रमुख नेताओं, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों से बातचीत की और उनका फीडबैक लिया और अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button