Chhattisgarh

CG NEWS : जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई, 24 दुकानों पर चलाया बुलडोजर

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर एक्टिव मोड पर है, दुर्ग जिले में जिला प्रशासन ने धमधा ब्लॉक के ग्राम जोगी गुफा में कांग्रेस सरपंच की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 24 दुकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. इस कार्रवाई में तहसीलदार, पटवारी, जिला पंचायत, जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं स्थानीय थाना पुलिस बल की सुरक्षा में अवैध कब्जे को ढहाने की कार्रवाई की गई.

आपको बता दे की धमधा ब्लाक के ग्राम जोगी गुफा में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के करीबी सरपंच संतोष बंजारे ने अतिक्रमण कर जल संसाधन विभाग की जमीन पर 24 दुकानों का निर्माण कर लिया था, दुकान का निर्माण करने के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी.

जिसके बाद इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी. शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने मामले की जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई,जिसके बाद आज जिला प्रशासन का अतिक्रमण अमला जोगी गुफा पहुंचा जहां दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button