Politics

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बढ़ती बिजली बिल कौटौती को लेकर

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली कटौती और बिल में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार, 8 जुलाई को राज्यस्तरीय धरना दिया। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बिजली बिल देखकर लोगों को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है। अघोषित बिजली कटौती और बिजली की दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया।

वहीं रायपुर के बिजली दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

दुर्ग में पॉवर हाउस के सामने भी कांग्रेसी धरने पर बैठे। इस तरह बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक और रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास कांग्रेसियों ने नारेबाजी और धरना दिया।

भूपेश बघेल बोले- साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती
कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं।

बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button