InternationalNational

मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल, रेल पटरियों पर भरा पानी

Share

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश की वजह से आम जनता के हाल बेहाल हैं। यहां रेलवे ट्रैक डूबे हुए हैं और कई हिस्सों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात भी बाधित हुआ है।

मध्य रेलवे ने बताया कि मुंबई उपनगरीय और हार्बर लाइन पर भारी बारिश के कारण जलजमाव के कारण रेल यातायात में देरी हुई है। प्रभावित स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुर्ला- विक्रोली और भांडुप हैं।

भारी बारिश को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव की तैयारियां की जा रही हैं। भारी बारिश की वजह से हो रहा जलभराव प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button