National

लालू का दावा- अगस्त तक ही चलेगी मोदी सरकार

Share

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं और वो जो सपना देख रहे हैं वो बहुत घबराने वाला है। तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इससे अपराध और भ्रष्टाचार को पोषित करने वाले घबरा रहे हैं। आप देख लेना कि अगस्त में प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराएंगे और भ्रष्टाचारियों की धड़कनें रुक जाएंगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत कमजोर नहीं होगा, भारत श्रेष्ठ होगा।

वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी CM और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के बयान पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल नहीं चलेगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, राजद ही सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि थोड़ा और मेहनत करते तो ज्यादा सीट जीत जाते। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि हम लोगों को 10 से 12 सीटों पर गलती करके हराया गया है। भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है। हमने जाति आधारित गणना और 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाया, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही 75 प्रतिशत आरक्षण को रोकने साजिश रची। भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी है। तेजस्वी ने कहा कि हमने पांच लाख नौकरी देने का काम किया। 3 लाख नौकरी का प्रावधान वाला फाइल भी बढ़ा दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button