Chhattisgarh

वन अधिकारी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

Share

रायपुर : मरवाही जिले में गौरेला में वन मंडल कार्यालय परिसर में हमला होने की खबर है। उनके सिर में चोट आई है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। IAS चंदन त्रिपाठी के पति हैं SDO संजय त्रिपाठी।

प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मरवाही वन मंडल के गौरेला एसडीओ के कार्यालय में यह हमला हुआ है। वन विभाग कार्यालय में पदस्थ बाबू परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में विभागीय जांच जारी है।

जांच अधिकारी रामकुमार सिदार आज शुक्रवार को 11 बजे करीब जांच में पहुंचे थे। चूंकि इस पूरे मामले के दौरान त्रिपाठी जीपीएम जिला वन कार्यालय में प्रभारी डीएफओ के तौर पर कार्यरत रहे इसलिए इस मामले की गवाही में कटघोरा एसडीओ संजय त्रिपाठी भी आये हुए थे। इसी दौरान बाबू ने त्रिपाठी पर डंडे से सिर और शरीर पर प्रहार कर दिया।

जानलेवा हमला से त्रिपाठी का सिर फटने की जानकारी मिल रही है। त्रिपाठी को गौरेला के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर खबर यह भी है कि बाबू ने अपने विरुद्ध साजिश का आरोप लगाया है। गौरेला पुलिस ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में ले लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button