New Delhi

आबकारी नीति केस में बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, CBI ने की पूछताछ

Share

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI कल आज ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले खबर आई थी कि केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की. न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल कोर्ट में पेशी के बाद ही केजरीवाल की गिरफ्तारी होगी.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने सोमवार यानी कि 24 जून को भी तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया. CBI को अरविंद केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी मिल गई है. उन्हें आज (26 जून) कोर्ट में पेश किया जाएगा.

उधर, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी केंद्र सरकार की साजिश है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जमानत रोकने के लिए ये साजिश रची गई है.

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल आरोपी हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button