Sports

ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया फिर हुए सस्पेंड

Share

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बजरंग को एक बार फिर से निलंबित कर दिया है. नाडा ने 30 साल के पहलवान को नोटिस जारी कर 11 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ”नाडा की ओर से ताजा आदेश गुरुवार को जारी किया गया और उनसे 11 जुलाई तक ताजा निलंबन पर जवाब देने को कहा गया है.”

अपने प्रारंभिक अंतिम निलंबन आदेश की रिपोर्ट के बाद, पहलवान पूनिया ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने कभी भी ‘अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया’ और नाडा अधिकारियों से उस समाप्त हो चुकी किट के बारे में प्रतिक्रिया मांगी जो उन्होंने उनका नमूना लेने के लिए भेजी थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button