Sports

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की बांग्लादेश से भिड़ंत आज

Share

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सुपर-8 का आगाज जीत के साथ किया है. वहीं, अब रोहित ब्रिगेड शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश का सामना करेगी. इस मैच में टॉप ऑर्डर पर रन बनाने का दबाव होगा क्योंकि अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम का टॉप ऑर्डर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है.

भारत ने लीग स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को धूल चटाकर सुपर-8 राउंड में जगह बनाई है. इस महत्वपूर्ण राउंड के अपने पहले मैच को भी भारत ने अपने नाम किया है. रोहित ब्रिगेड ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया है. वहीं, आज भारतीय टीम बांग्लादेश का सामना करेगी. इसमें टॉप ऑर्डर पर रन बनाने का दबाव होगा. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे भी अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले आइए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत हासिल की. बता दें, भारत को टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ इकलौती हार नवंबर 2019 में मिली थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश: सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button